युवती से गैंगरेप का दूसरा आरोपित गिरफ्तार

युवती से गैंगरेप का दूसरा आरोपित गिरफ्तार


होली के दिन घर में अकेली युवती से गैंगरेप के दूसरे आरोपित केशा को भी पुलिस ने शुक्रवार की शाम को गिरफ्तार कर लिया। गीडा पुलिस पहले ही एक आरोपित पूर्व प्रधान के बेटे सूर्यभान को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। अन्य दो आरोपितों की तलाश में पुलिस टीम लगी हुई है। 


गीडा क्षेत्र के एक गांव में होली के दिन 3 बजे चार युवक रंग लगाने के बहाने 19 वर्षीय युवती के घर पहुंचे। घर में युवती को अकेला पाकर वह उसके एक कमरे में खींच ले गए। कमरा बंद कर वह एक-एक कर दुष्कर्म किए। इस बीच पहुंची मां बेटी के रोने की आवाज सुनकर कमरे के बाहर पहुंची। कमरा बंद देख वह शोर मचाने लगी। ग्रामीण जब तक पहुंचते वह फरार हो गए। पीड़ित युवती ने आपबीती परिवारीजनों को बताई। 


परिजन पीड़ित को लेकर थाने पहुंचे। पुलिस ने उनकी तहरीर पर पूर्व ग्राम प्रधान के बेटे सूर्यभान, मिंटू, केशा और रामाज्ञा के खिलाफ गैंगरेप और एससीएसटी एक्ट का मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए उसी दिन आरोपित सूर्यभान को गिरफ्तार कर ली। अन्य अभियुक्तों की तलाश में पुलिस टीम लगी हुई थी। शुक्रवार की शाम को पुलिस ने दूसरे आरोपित केशा को गिरफ्तार कर लिया। गीडा इंस्पेक्टर दिलीप सिंह ने बताया कि अन्य दो आरोपितों की तलाश की जा रही है।