कोरोना से घबराए नहीं, सतर्क रहे और सावधानी जरूर बरतें

कोरोना से घबराए नहीं, सतर्क रहे और सावधानी जरूर बरतें  











कोरोना को लेकर सतर्क रहें लेकिन घबराएं बिल्‍कुल नहीं। न ही इसे लेकर कोई भ्रम या अफवाह फैलाने में मददगार बनें। सोशल मीडिया पर बहुत सी ऐसी भ्रामक जानकारियां वायरल हो रही हैं जो सच नहीं हैं।


ये बातें बाल रोग विशेषज्ञ और इंसेफेलाइटिस उन्‍मूूूूलन अभियान के चीफ कैम्‍पेनर डा.आर.एन.सिंह ने शुक्रवार को गोरखपुर में कहीं। उन्‍होंने गोरखपुर बीआरडी मेडिकल कालेज में कोरोना की जांच की व्‍यवस्‍था का आदेश देने के लिए मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ को धन्‍यवाद दिया। उन्‍होंने कहा कि गोरखपुर पूर्वी उत्‍तर प्रदेश का प्रमुख शहर ही नहीं, नेपाल से सटे होने के चलते अत्‍यंत संवेदनशील भी है। यहां प्रदेश की एकमात्र वायरोलॉजी लैब में कोरोना जांच का इंतजाम किया जाना बेहद जरूरी था।


सरकार ने इसके अलावा भारत नेपाल की सीमा और एयरपोर्ट पर कोरोना जांच की व्‍यवस्‍था, सरकारी अस्‍पताल में आईसोलेशन वार्ड जैसे कदम भी उठाए हैं। सरकारी स्‍तर पर हर सम्‍भव कोशिश की जा रही है लेकिन नागरिकों को भी इसके प्रति सचेत रहना होगा। साफ-सफाई का विशेष ख्‍याल रखना होगा। डा.सिंह ने कहा कि यह भी समझना चाहिए कि हर व्‍यक्ति को मास्‍क पहनने की आवश्‍यकता नहीं है। सिर्फ संदिग्‍ध रोगी, डाक्‍टरों, पैरामेडिकल स्‍टॉफ आदि को ही मास्‍क पहनना है।


जाहिर है मास्‍क के लिए इधर-उधर परेशान होने की जरूरत नहीं है लेकिन प्रशासन को ध्‍यान रखना चाहिए कि बाजार में इसकी कालाबाजारी न शुरू हो जाए। कोई भी इन चीजों को मनमाने दाम पर बेचना न शुरू कर दे। डा.सिंह ने कहा कि किसी सतह को छूने के बाद साबुन से हाथ जरूर धोने,  हाथ को नाक, मुंह या आंखों के पास ले जाने से बचने, बुखार, खांसी, जुकाम से पीडि़त लोगों से यथोचित दूरी बनाए रखने और भीड़भाड़ वाले स्‍थानों पर जाने से बचने जैसे उपाय करके इस बीमारी से बचा जा सकता है। उन्‍होंने 22 मार्च तक स्‍कूल-कालेज बंद करने और सरकार द्वारा उठाए गए अन्‍य एहतियाती कदमों की भी तारीफ की। 














  •  

  •  

  •  

  •