मारुति ड्राइविंग स्कूल का शुभारंभ
गोरखपुर। गुरुवार को मारुति सुजुकी एरीना के अधिकृत डीलर आर्बिट ऑटोमोबाइल प्राइवेट लिमिटेड के नवीन मारुति ड्राइविंग स्कूल का शुभारंभ हुआ। खास बात यह रही कि संस्था के गार्ड्स ने मिलकर इसका शुभारंभ किया। इस दौरान संस्था निदेशक अभिषेक अग्रवाल, समस्त अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे। जनरल मैनेजर सर्विस अजय चौरसिया ने बताया कि ड्राइविंग स्कूल में प्रवेश के लिए संस्था से संपर्क किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि यह स्कूल बेहद कम शुल्क में उच्च गुणवत्ता की ट्रेनिंग देगा। पहले दिन प्रवेश के लिए कुछ लोग पहुंचे भी थे जिनका प्रवेश लिया गया।